बाड़मेर । कोरोना को हारने को लेकर जिले में बनी सर्तकता समितियां अपने अपने स्तर बेहतरीन कार्य रही है । जिसके चलते प्रतिदिन हो कोरेन्टाईन किए गए लोगों के स्वास्थ्य की नियमित जानकारी ली जा रही है और सम्बन्धित उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट की जा रही है । ऐसे में शहर के जूना केराडू मार्ग स्थित वार्ड संख्या 09 में गठित सर्तकता निगरानी समिति कोरोना को हारने को लेकर स्वयं लाॅकडाउन के नियमों का पालना करते हुए वार्ड में निगरानी कर रही है ।
सर्तकता/निगरानी समिति के सदस्य व वार्ड बूथ लेवल अधिकारी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि विभाग की ओर से जारी निर्देशों व आदेशों की पालना के तहत् वार्ड संख्या 09 में दिनांक 20 मार्च के बाद जिले व राज्य से बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा उन्हें तुरन्त कार्यवाही कर होम कोरेन्टाईन किया जा रहा है । अमन ने बताया कि वार्ड संख्या 09 में अब तक बाहर से आने वाले 55 लोगों को होम कोरेन्टाईन किया गया है ।
जिनके स्वास्थ्य को लेकर प्रतिदिन प्रातः व सायंकालीन समय में उनके घर-घर जाकर जांच की जा रही है । वहीं वार्ड में नये आन वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है । वार्ड सर्वे व निगरानी में सतर्कता समिति सदस्य कमल फुलवारिया अध्यापक, हुकमीचन्द अध्यापक, एएनएम अनम्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सन्तोष, वार्ड जमादार महेश तथा वार्ड पार्षद दिनेश भंसाली शामिल रहे ।