बीकानेर ,। पूर्व राज्यसभा सांसद व भाजपा अनुसाशन समिति सदस्य नारायणलाल पंचारिया विप्र फाउंडेशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी हरि गोपाल उपाध्याय के घर पर माता जी के निधन होने पर शोक संवेदना प्रकट करने मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बीकानेर पहुंचे।

समाज सेवी उपाध्याय के घर पर माता जी के छायाचित्र के सामने मौन श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात कुछ देर तक शोकाकुल परिवार के साथ बैठे, परिजनों से बातचीत करके परिवार जनों को धैर्य बंधाया। पंचारिया के साथ बीकानेर से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, जिला प्रभारी ओम सारस्वत ,जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ,पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, जिलामहामंत्री मोहन सुराणा,जिलामंत्री अरुण जैन, कौशल शर्मा, जेठमल नाहटा,नर्सिंग सेवग, पूर्व पार्षद भंवर उपाध्याय ,
भंवर साँखी (बाबा), शिव बच्छ,
शिव शंकर उपाध्याय,सहित कई वरिष्ठजन गणमान्य लोग शोक संवेदना प्रकट करने आए। कोविड-19 गाइडलाइन की पालना की गयी।