आगरा। महापुरुष वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की 382 वीं जन्म जयंती व माता अहिल्याबाई होलकर को नमन करते हुए। दिन ब्र्स्पीतवार को पुरानी मंडी चौराहा पर समाज के बीच दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई जयंती। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता का कहना यह है कि कोरोना महामारी में को लेकर इस बार जयंती धूमधाम से नहीं मनाई गई है। और लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी। इस अवसर पर राजेन्द्र राठौर सभासद पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष आगरा तैलिक महासंघ जिलाध्यक्ष आगरा,राजकुमार राठौर प्रदेश अध्यक्ष,देवेंद्र राठौर,रुपेश राठौर,राकेश अग्रवालव,बलविंदर सिंह जाटव,विशाल प्रजापति,प्रताप राठौर,राठौर समाज के बुजुर्ग गण उपस्थित रहे इन महापुरुषों नमन करने का सौभाग्य प्राप्त किया।

You missed