कई जगह केक काटकर वितरित की गई खाद्य सामग्री, विशेष बच्चे भी पूनम कुलरिया के जन्मदिन कार्यक्रम में हुए शामिल

जयपुर : संत दुलाराम कुलरिया जीवन पर्यंत गौसेवा और मानव सेवा करते रहे, उनके सुपुत्र और भामाशाह पूनम कुलरिया ने सेवा की विरासत को निरन्तर जारी रखा है। आह्वान जनकल्याण एवं सेवा समिति के संरक्षक एवं आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव रमेश ओझा ने समाजसेवी पूनम कुलरिया के जन्मदिवस समारोह पर यह बात कही।

आह्वान के मुख्य संरक्षक मंडल में शामिल कुलरिया के जन्मदिवस पर जयपुर, नागौर और पाली की रानी तहसील की कच्ची बस्तियों में केक काटकर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। वही दूसरी ओर जोधपुर स्थित बाल बसेरा के विशेष बच्चों के साथ कुलरिया का जन्मदिन मनाने पहुँचे मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फ़ारूक़ आफरीदी ने बच्चों को मजबूत हौंसलो के साथ हर लक्ष्य भेदने की सीख दी और सफल होकर सद्कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में समाजसेवी बृजेन्द्र चौधरी, जीके गौड़, संजीव चंद्रावत, फ़िरोज़ आफरीदी, गोविंद जांगिड़, करिश्मा केसी सुलेमान आदि ने भाग लिया।