बीकानेर,। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व वार्ड पंच नाल ओमप्रकाश सोनी की 94 वें वर्षीय माता श्रीमती लछमी देवी का अकस्मात निधन 27 सितंबर 2021 को हो गया था।

इनकी अंत्येष्टि नाल गांव में ही की गई। शव-यात्रा में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बड़े बुजुर्ग एवं गणमान्यजन एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।उनकी अंतिम यात्रा पुरानी नाल तलाई के पास श्मशान गृह पहुंची, यहां पुत्र ओमप्रकाश ने मुखाग्नि दी एवं परिजन भी मौजूद रहे।

अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव,स्वर्णकार समाज के विशिष्ट गणेशलाल सोनी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी इस शव यात्रा में शामिल हुए।

महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि लछमी देवी एक ऐसी महिला थी जिन्होंने दूर-दूर तक के रिश्ते निभाए।

सदा ही आत्मीय भाव से सभी परिवारजनों से संबंध बनाए रखें,लछमी देवी सामाजिक कार्यों में एक श्रेष्ठ महिला थी और सभी अपने परिवार जनों को साथ लेकर हमेशा चली।उनकी यादें सदा हम लोगों के बीच रहेगी।