

बीकानेर । बीकानेर शहर में किए जा रहे विकास कार्यों को देखते हुए हास्य व्यंग्य कवि बाबू बम चकरी ने सम्भागीय आयुक्त नीरज के.पवन से मिलकर उन्हें काव्यमयी सम्मान-पत्र, शोल, श्रीफल एवं अपना साहित्य भेंटकर स्वागत करते हुए स्वयं गौरवान्वित हुए । कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने भी काव्यमयी भाव रखे । सम्भागीय आयुक्त ने बीकानेर के साहित्य सृजन की सराहना की । सम्मान के समय समाजसेवी शिवकुमार उपाध्याय एवं अन्य जन उपस्थित रहे ।
