जयपुर : उचित मार्गदर्शन एवं सकारात्मक विचारधारा के सहयोग से बड़े-बड़े लक्ष्य को भेदा जा सकता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि राजकीय सेवाओं में चयनित अभ्यर्थी एवं शिक्षा में शीर्ष स्थान लाये यह स्टूडेंट्स अवश्य ही अपने-अपने क्षेत्रों में नए आयाम बनाएंगे। जिले के चौमू कस्बे में स्थित श्रीराम सीनियर सेकंडरी स्कूल, बांसा में राजकीय सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों एवं 10वीं एवं 12वी में टॉपर रहे स्टूडेंट्स के सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फ़ारूक़ आफ़रीदी ने यह बात कही। उन्होंने बालिका शिक्षा पर भी और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता जताई। आईएएस एवं चौमू एसडीएम अभिषेक सुराणा ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से राजकीय सेवाओं में भविष्य देख रहे छात्रों को हौंसला मिलता है और वह प्रेरित होते है। सुराणा ने स्टूडेंट्स को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी के टिप्स भी बताए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौमू नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु सैनी ने चौमू से विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों का कस्बे का नाम रोशन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने श्रीराम स्कूल के निदेशक बद्रीनारायण सैनी को आश्वस्त किया कि ऐसे कार्यक्रमों के प्रति सदैव सहयोग करेंगे। बाँसाफतेपुरा के सरपंच बाबूलाल गुर्जर, प्राचार्य ममता, ने भी ने विचार रखे। कार्यक्रम में सरकारी सेवाओं में चयनित पायलट नरेन्द्र मीणा, वरिष्ठ शिक्षक मोहन कुमावत, चिकित्सा शिक्षा के सुरेश मीणा, इसरो में चयनित वैज्ञानिक विपिन के साथ साथ 12वीं एवं 10वीं के टॉपर स्टूडेंट्स गिरधारी सैनी, राहुल सैनी, प्रियंका, राहुल शर्मा, सलोनी जाट, मोहित सैनी एवं अन्य का सम्मान किया गया।