लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार उधम सिंह के बलिदान दिवस पर ट्वीट कर कहा कि मां भारती के अमर सपूत अदम्य साहसी और जालियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए सैकड़ों निर्दोष भारतीय के बलिदान का प्रतिशोध लेने वाले महान वीर और क्रांतिकारी अमर हुतात्मा सरदार उधम सिंह का बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि l उन्होंने कहा कि सारा देश उधम सिंह के बलिदान को कभी नहीं भुला पाएंगे ।
सरदार उधम सिंह जालियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेना ब्रिटेन पहुंचे 13 मार्च 1940 को उन्होंने जालियांवाला बाग कांड के मुख्य अभियुक्त जर्नल ओ डायर की हत्या कर डाली जिसके फलस्वरूप 31 जुलाई 1940 को सरदार उधम सिंह को ब्रिटेन में फांसी की सजा दे दी गई ।उनके इस बलिदान दिवस पर समस्त भारतवासी शत शत नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित करता है ।
26 दिसंबर 899 को पंजाब के सुनाम गांव में सरदार उधम सिंह का जन्म हुआ था जन्म के बाद इनके माता-पिता ने इनका नाम शेर सिंह रखा था ।