– जयपुर घूमने आई थी 30 साल की युवती, वापस बस स्टैंड छोड़ने के नाम पर किया दुष्कर्म
जयपुर , ( ओम एक्सप्रेस )गुरुग्राम से तीन दिन पहले जयपुर आई युवती से गैंगरेप के आरोपियों काे जयपुर से लेकर दौसा तक पुलिस तलाश कर रही है। पीड़िता 5 नवम्बर को जयपुर में सहेली के पास घूमने आई थी। वापस जाते वक्त सहेली के दोस्तों ने ही युवती को कार में बैठा लिया। जयपुर से कार में अपहरण कर दौसा ले गए। कार में ही गैंगरेप किया। फिर युवती को सुनसान रास्ते में छोड़ गए थे। बस चालक ने युवती को बेहोश देखकर पुलिस को बताया। युवती के बयान दर्ज कर लिए है। फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो युवकों की पहचान हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
30 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सहेली से मिलने हरियाणा से जयपुर आई थी। पांच नवम्बर को सुबह बस से ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची थी। उसने आगरा रोड पर रहने वाली अपनी सहेली को फोन किया। फोन करने के बाद सहेली का दोस्त बाइक से युवती को लेने आया। उसने युवती को उसकी सहेली के घर छोड़ दिया। पांच तारीख से लेकर सात तारीख तक हरियाणा निवासी युवती अपनी सहेली के साथ ही रही। उसने सहेली को वापस हरियाणा जाने के लिए बोला। पहले तो सहेली ने उसे जाने के लिए मना किया। जिद करने पर वह तैयार हो गई।
सहेली ने उसे बस तक छोड़ने के नाम पर एक कार में बैठा लिया। कार में उसकी सहेली का दोस्त और दो अन्य लड़के भी थे। जो बस स्टैंड ले जाने की बजाय उसे कहीं ओर ले जाने लगे। तब युवती ने कार में विरोध किया। चारों ने उसे कार से उतरने नहीं दिया। उसे कार में ही चुपचाप बैठे रहने की धमकी दी। कुछ दूरी पर एक युवक रास्ते में मिला। उसे भी कार में बैठा लिया। फिर वे कार को दौसा की तरफ ले गए। वह डर के कारण कार में चुपचाप बैठी रही।
– दौसा से पहले सहेली कार से उतरी
युवती ने बताया कि दौसा जाने से कुछ ही देर पहले उसकी सहेली कार से उतर गई। उसके बाद कार में बैठे चारों युवकों ने शराब पी। पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करने लग गए। चलती कार में ही उसके साथ गैंगरेप किया। फिर दौसा में एक सुनसान जगह पर कार को रोक कर गैंगरेप किया। युवती कार से निकल कर बचाने के लिए भागी। तब चारों युवक कार लेकर भाग गए। एक बस चालक ने युवती को बेहोशी की अवस्था में देखा। फिर पुलिस को सूचना दी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
– 6 महीने पहले पति से तलाक
जांच में पता लगा कि युवती का 6 महीने पहले पति से तलाक हो चुका है। उसके दो बच्चे भी है। वह हरियाणा के गुरुग्राम में बहन के साथ ही रहती है। दोनों बच्चों को बहन के पास ही जयुपर 5 नवम्बर को सहेली से मिलने आई थी। पुलिस ने युवती के परिजनों को वारदात की सूचना दी है। पुलिस ने युवती का मेडिकल भी करवा लिया है।