प्रत्येक वार्ड की एक कॉलोनी व व्यापार मण्डल में सर्वश्रेष्ठ ध्वजारोहण विजेता को 11-11 लाख के विकास कार्य से किया जायेगा पुरूस्कृत – लाहोटी

जयपुर।“हर घर तिरंगा’’ अभियान प्रतियोगिता के अन्तर्गत सांगानेर का हर घर / दुकान होगा तिरंगामय – लाहोटीजयपुर, 08 अगस्त 2022। *डॉ. अशोक लाहोटी विधायक सांगानेर व पूर्व महापौर* जयपुर ने बताया कि - सैंकडों वर्षो के लंबे संघर्ष व लाखों वीरों की कुर्बानी के बाद हमें यह आजादी मिली है। हम आजादी की लड़ाई में शामिल तो नहीं हो पाएं परंतु हमारे *यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी* के प्रयासों से हमको हर घर तिरंगा अभियान के तहत उनके सम्मान में ’’एक तिरंगा फहराकर’’ आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के जश्न में शामिल होने का अवसर मिला है। डॉ. लाहोटी ने बताया कि *’’हर घर तिरंगा’’ प्रतियोगिता के अन्तर्गत सांगानेर विधानसभा में 4.41 करोड रू. के विकास कार्यो का पुरस्कार रखा गया है*। डॉ. लाहोटी ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर सांगानेर विधानसभा में एक स्वस्थ ’’हर घर तिरंगा’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें *प्रत्येक वार्ड की एक कॉलोनी* व सांगानेर विधानसभा के *व्यापार मण्डल* को सर्वश्रेष्ठ ध्वजारोहरण करने पर *11-11 लाख के विकास कार्यो के इनाम* से पुरूस्कृत किया जायेगा। डॉ. लाहोटी ने बताया कि पुरूस्कारों के चयन व घोषणा हेतु गणमान्य लोगों की एक कमेटी बनायी जायेगी, जो आयी हुई प्रविष्ठियों में से किस-किस कॉलोनी के सभी घरों पर झण्डे लगाये गये है, तथा अच्छा सार्वजनिक कार्यक्रम, सजावट, संख्या के आधार पर *चयन कर कमेटी निर्णय करेगी।* डॉ. लाहोटी ने बताया कि इसके लिए एक *वेब साईट एप बनाया है*। जिसमें हर वार्ड की कॉलोनियों, विकास समिति, व्यापार मण्डलों में हर घर तिरंगा अभियान के *फोटो / विडियों भेजने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा* जिसके माध्यम से लोग तिरंगा अभियान कार्यक्रम के फोटो व विडियो भेजकर अपने वार्ड व कॉलोनी को 11 लाख के विकास कार्यो से पुरूस्कृत करवाने में सहभागी बन सकेंगे। विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने सांगानेर विधानसभा में ’’हर घर तिरंगा’’ प्रतियोगिता के अन्तर्गत 13 से 15 अगस्त 2022 तक *प्रत्येक कॉलोनियों, घरों, दुकानों, व वाहनों पर तिरंगा* फहराकर आजादी का जश्न मनाने का आहवान किया है।