बीकानेर।संभाग मुख्यालय बीकानेर की प्रतिष्ठित स्टील सरिया एवमं कंस्ट्रक्शन आधरित फर्म सागर सेल्स कॉर्पोरेशन की सातवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में अपनें मुख्य इंजीनियर ,architict ठेकेदारों के लिए हिमाचल प्रदेश में शिमला मानली का टूर दिया जायेगा।
सागर सेल्स कॉर्पोरेशन के मुख्य प्रबंधक बालमुकुंद पुरोहित ‘देव’ ने इस अवसर पर बताया कि यह एक तीन महीने के आसान से सेल्स टारगेट करने पर उपलब्ध करवायी जा रही जिसमें हिमाचल प्रदेश के रोमांचक स्थल मनाली-शिमला आदि स्थानों का पांच रात्रि और 6 दिनों का भ्रमण कराया जायगा। सागर स्टील के अभिषेक पुरोहित ने बताया कि ये schemes भारत की टाटा ग्रुप की टाटा टिस्कोन 550D सरिया एवँ सागर स्टील के सयुंक्त तत्वावधान में तीन माह मई -जून -जुलाई 2023 में 15 टन के न्यूनतम सेल्स टारगेट अचीव करने पर अगस्त माह में दिया जाएगा
सागर स्टील टाटा टिस्कोन 550D सरिया के अधिकृत डीलर हैं जो जयपुर रोड़ वैष्णोधाम मंदिर के पास स्थित हैं