बीकानेर।एक मई मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में केंद्रीय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक व (एनडब्ल्यूआरईयू)के मंडल मंत्री अनिल व्यास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पूरे भारत में लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए शोशल डिसटेंसिग की पालन करते हुए सामूहिक रूप से मजदूर दिवस नही मना कर आज रमेश व्यास इंटक , मूलचन्द्र खत्री , अविनाश व्यास,प्रसन्न कुमार से चर्चा कर के एक प्रस्ताव जो कि केंद्र से प्राप्त हुआ है जिसे शोशल मीडिया के माध्यम से यथा स्थान भेजने का निर्णय लिया गया है।

जिसमें मजदूर की गई मांगे शामिल की गई है।मंडल मंत्री अनिल व्यास ने बताया कि रेल कर्मचारियों को लगभग 6000 गमछे भेंट किए जाएंगे तथा 30 अप्रैल की भिवानी में एनडब्ल्यूआरईयू के कृष्ण कौशिक ने रक्तदान शिविर आयोजन किया जहां 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा प्रत्येक कर्मचारी से संकल्प पत्र भरवाया गया।जिसमें रेल का कार्य निष्ठा से करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करवाना, 50 लाख बीमा रेल कर्मचारियों का करवाना तथा महंगाई भत्ते का भुगतान का संकल्प लिया गया।