जयपुर । ग्राम खोरामीणा, आमेर स्थित में राज्य कर अधिकारी देशराज मीणा के राजकीय सेवा में 10 पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत खोरामीणा में 55 पौधे लगाए साथ ही ग्रामीणवासियों ने इनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली । देशराज ने कहा कि जीवन में कोई खुशी का पल हो तो हमें कम से कम 5 पेड़ अवश्य लगाने चाहिए । मीणा खोरामीणा पंचायत के ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अब तक हजारो पेड़ बाँटने के साथ लगभग 1500 पेड़ खोरा मीणा के पंचायत क्षेत्र में लगा दिए, सभी पंचायत के लोग इनका आभार व्यक्त करते हैं । इस दौरान समाजसेवी कालूराम चांदोलिया, नरेगा मजदूर पंचायत सेकेट्री सरपंच वार्डपंच आदि मौजूद रहे ।