भादरा /श्री बालाजी लंगर सेवा समिति विशाल भंडारे का शुभारंभ बुधवार को हुआ ।

भंडारे का शुभारंभ सुशील गुप्ता चेयरमैन अग्रेसन ग्रुप,माँगीलाल गोयल ठेकेदार, सुरेश कुमार बिजारणियां,गोविंद सरार्फ,आचार्य विदिशदत शास्त्री,शायामानन्द महाराज, भादरा थाना अधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया,सरपंच महेंद्र सिंह गर्ग, वाइस चेयरमैन दिनेश सैनी, मदनलाल लुहारी वाले,विजय कुमार फतेहपुरिया,ईश्वर सिंह जगल सहायक अभियंता विधुत विभाग गोगामेड़ी ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
कपिल शास्त्री के मंत्रोच्चार उपरांत भगवान का भोग लगाया ,उसके बाद अतिथियों ने यात्रियों के लिए भोजन परोसा ।

समिति के अध्यक्ष सज्जन दड़बेवाला ने बताया कि भंडारा 24 घण्टे 8 अक्टूबर तक चलेगा, सालासर पैदल यात्रियों के नहाने के लिये गर्म पानी,चाय नाश्ता ,भोजन व ठहरने की उत्तम व्यवस्था रहेगी।

इस मौके पर भवरलाल ,मनोज खदरिया, जयवीर सरेवा, रत्नलाल महिपाल,दीवान सिंह धागिच,राजेन्द्र गुप्ता, संजय सरार्फ, संजय छानीवाले,निरज सरार्फ,प्रेम स्वामी,महेश खोखेवाला,हिंमाशु,विनोद मित्तल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।