बीकानेर,। साहित्यकार सांवर दइया की 30 वीं पुण्यतिथि पर 30 जुलाई को ऑनलाइन संवाद का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय साहित्य अकादेमी से पुरस्कृत कहानीकार कवि सांवर दइया आधुनिक राजस्थानी सहित्य के अग्रिम पंक्ति के रचनाकार माने जाते हैं, उनकी बीस से अधिक विविध विधाओं में पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा उनके द्वारा संपादित कहानी संग्रह उकरास को महाविद्यालय पाठ्यक्रम में वर्षों से पढ़ाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी समाज के संयोजक डॉ. नीरज दइया ने बताया कि कल शुक्रवार फेसबुक पर शाम 5 बजे आयोजित संवाद में लंदन से इंदु बारैठ, जोधपुर से मनोहरसिंह राठौड़, जयपुर से फारूख आफरीदी और बीकानेर से बुलाकी शर्मा स्मृतिशेष सांवर दइया के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार रखेंगे। इस आयोजन में अनेक साहित्यकार और पाठक हिस्सा लेंगे। Link : https://www.facebook.com/100347945567095/posts/138761898392366/