

मुंबई आज प्रातः हिंदी फिल्म जगत के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया । उनके निधन से कला प्रेमियों में शोक का लहर व्याप्त है ।
भारतीय संसद में राज्यसभा सदस्य रहे ।दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुए और पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान निशान ए इम्तियाज से भी इन्हें सम्मानित किया गया है ।
इधर काफी दिनों से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे मुंबई अस्पताल में इनका इलाज हो रहा था ।98 साल की उम्र में इन्होंने अलविदा कह दिया । इन्हें ट्रेजडी अभिनेता के रूप में भी जाना जाता है कई फिल्मों ने इनके धमाल भूमिका ने लोगों का दिल जीता था ।
– फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का निधन देश भर में शोक की लहर
बुधवार की सुबह 7:30 बजे के बाद से सोशल मीडिया और मीडिया हाउसेस के चैनलों पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि अभिनय सम्राट 98 वर्षीय दिलीप कुमार का निधन हो गया है। वह काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का लंबी बीमारी के चलते निधन (Passes) हो गया। वे 98 वर्ष के थे।
अभिनेता के निधन पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित अनेक नेताओं व फिल्मी दुनियां के कलाकारों ने गहरा शोक प्रकट किया है।


फिल्म अभिनेता (Bollywood Actor) के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर दिलीप कुमार का निधन हो गया है। वे पिछले कई दिनो से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे। जिसके चलते कई बार उन्हे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होना पड़ा। उन्हे सांस में तकलीफ के चलते 30 जून को हिंदुजा अस्पताल, मुंबई (Hinduja hospital, Mumbai) की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था।
फिल्म अभिनेता (Actor) दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने 1944 में ज्वार भाटा फिल्म से अपने फिल्मी सफर शुरु किया था। इसके बाद मुगल-ए -आजम, देवदास, नया दौर, राम और श्याम सहित अनेक हिट फिल्में दी। वे 1998 में आई फिल्म किला में नजर आए थे।
