गुरुग्राम, हरियाणा। (दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। कोरोना वायरस से हाहाकर के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी| सभी जिलों में मीडिया केंद्रों पर ही टीकाकरण हो सकेगा| इसके लिए तैयारी की जाएगी| इस कोरोना काल में पत्रकार भी अपनी ड्यूटी से पीछे नहीं हट रहे हैं| लोगों की आवाज बन रहे हैं| ऐसे में इनकी सुरक्षा भी बेहद जरुरी हो जाती है|इसके आलावा सीएम मनोहर लाल की ओर यह एक यह भी जानकारी दी गई कि कोरोना मामलों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रेनी डॉक्टरों की निगरानी में 8,000 लोगों की टीमों का गठन करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें आशा, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल होंगे| यहां टेस्टिंग की जाएगी| और इसके साथ ही सरकारी स्कूलों और आयुष केंद्रों को आइसोलेशन केंद्रों में बदला जाएगा|