स्माइल 3,ऑनलाइन बोर्ड क्विज सहित अन्य कार्यों में लापरवाही बर्दास्त नहीं
धौलपुर /ओम वर्मा
शाला दर्पण रैंकिंग उन्नयन एवं स्माइल 3 की धरातल पर क्रियान्वित की वास्तविक जानकारी करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निरंतर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीना द्वारा ब्लॉक धौलपुर के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को राउमावि विपरपुर एवं राउप्रावि कृपाकापुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । राउमावि विपरपुर में स्माइल 3 संबंधी गतिविधियों का संचालन संतोषप्रद पाया गया तथा शाला दर्पण रैंकिंग उन्नयन हेतु संस्था प्रधान रमेश चंद को विद्यालय का 80जी के तहत रजिस्ट्रेशन कराने व शत प्रतिशत विद्यार्थियों का बोर्ड क्विज 2021 हेतु रजिस्ट्रेशन के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने शनिवार को आयोजित होने वाली वर्चुल क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चत कराना अनिवार्य बताया। संस्था प्रधान विपरपुर को निर्देश प्रदान किये गए कि विद्यालय के रास्ते में अत्यधिक जल भराव एवं कीचड़ होने के कारण विद्यालय में अविभावक, स्टाफ एवं विद्यार्थियों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है तथा फिसलने का डर रहता है अतः गांव से विद्यालय तक रास्ता निर्माण हेतु सरपंच ग्राम पंचायत विपरपुर से संपर्क कर सड़क निर्माण हेतु बैठक में प्रस्ताव पारित करावें।
राउप्रावि कृपाकापुरा में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित निर्माण कार्य एवं स्माइल 3 की व्यवहारिक स्थिति का जायजा लिया संस्था प्रधान को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन निर्माण कार्य का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें । इस संबंध में ठेकेदार से भी वार्ता कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु कहा गया।
मीना ने संस्था प्रधानों को वा बापू कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने व किचन गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए।
निरंतर विद्यालय अवलोकन एवं सम्बलन के कारण ब्लॉक धौलपुर की शाला दर्पण पोर्टल पर रैंकिंग 160 से बढ़ कर 165 तक पहुंच गई है जो एक अच्छा संकेत है। तथा स्माइल 3 की स्थिति भी सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि समस्त पीईईओ एवं शाला दर्पण प्रभारी अपने व अपने विद्यालय परिक्षेत्र के विद्यालयों के शाला दर्पण रैंकिंग पैरामीटर्स पर ध्यान केंद्रित करते हुए पोर्टल को अद्यतन करें। रैंकिंग उन्नयन हेतु निरंतर ब्लॉक स्तर से निर्देश जारी होने के बाबजूद यदि किसी पीईईओ,संस्था प्रधान द्वारा निर्देशों की पालना में कोताही स्वीकार्य नहीं है।