नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कविशिल्ड वैक्सीन का उत्पादन करने वाली दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(SII) ने इसकी कीमत निर्धारित की कर दी है| Covishield Vaccine के एक डोज की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये होगी। SII ने ये भी बताया कि उसकी वैक्सीन डोज की कीमत दुनिया की अन्य वैक्सीन के मुकाबले काफी कम है, कंपनी के अनुसार अमेरिकी वैक्सीन की कीमत 1500 रुपए प्रति डोज है, रूस की वैक्सीन की कीमत 750 रुपए प्रति डोज और चीन की वैक्सीन की कीमत भी 750 रुपए प्रति डोज है। कंपनी ने यह भी बताया कि देशभर में दवा की दुकानों पर उसकी वैक्सीन अगले 4-5 महीने में उपलब्ध हो जाएगी|

You missed