सुनिल ज्ञानदेव भोसले इन्हे उत्कृष्ट पत्रकार पुरस्कार सम्मानित - OmExpress

संवाददाता: योगिता तांबोली

औरंगाबाद जिल्हा ।शब्दमत वर्तमान पत्र आयोजित समारोह में मौलाना आझाद रिसर्च सेंटर औरंगाबाद मे लोकपत्र वृत्त के संपादक रविंद्र तहेकीक के अध्यक्षता मे और आझाद अली शाह शिक्षण संस्था के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी खान साजिद पाशा ,शब्दमत के मुख्य संपादक अजमत पठाण, लातूर के मोहसीन खान ,जवेरीया अशरफ मोती मोतीवाला, के बी शेख कार्यकारी संपादक शब्दमत लोक लोकरत्न के संपादक जावेद खान तुकाराम ज्ञानदेव भोसले अभिनेत्री पुष्पा चौधरी, डाॅ प्रविण निचत आदि मान्यवरो की मौजूदगी मे यह वर्धापन दिन मनाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकार, अखिल भारतीय मराठी चित्रपट निर्माता महामंडळ महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष सुनिल ज्ञानदेव भोसले जी को उनकी उपलब्धीयों के साथ-साथ समाज कार्य, आदि गुणो की वजह से यह उत्कृष्ट पत्रकार पुरस्कार सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विविध क्षेत्र मे कार्य करनेवाले मान्यवरो को सम्मानित किया गया,इसमे प्रशासकीय महिलाए, बचतगट सदस्या, भूमि जनशक्ति किसान संघटना के महासचिव महाराष्ट्र राज्य सुरेखा तुकाराम भोसले आदी की उपस्थिती मे इस पुरस्कार को सम्मानित किया गया ।