

प्रशांत कुमार,ओम एक्सप्रेस ब्यूरों (सुपौल)
बिहार समेत पूरे भारतमें में भले ही कोरोना वायरस को लेकर लॉकडॉन कर आम आदमी को घर मे रहने की सलाह दे दी गई हो ,लेकिन सुपौल में इसे लागू करने में प्रशासन नाकाम दिख रहीं गई ,सुपौल के महावीर शौक के ये नजारा है जहां आम दिन के तरफ ऑटोवाले एवं ई -रिक्शावाले सवारियों को ठूस ठूस कर बैठा रहे है,तो वहीं त्रिवेणीगंज अनुमंडल में इस पर प्रशासन सजग होता नहीं लग रहा है।


यहां एक परिवार 65 बारातियों को साथ लेकर करीब दर्जनभर चारपहिया वाहनों से सहरसा के बनगांव से चलकर छातापुर के लिए निकल पड़ा लगभग 12 बजे दिन में त्रिवेणीगंज बाज़ार पहुंचा जहां स्थानीय प्रशासन इसे बगैर रोके जाने को दे दिया।जबकी प्रशासन के आदेश के अनुसार,एक जगह खड़े होना या भीड़ इकठ्ठा होना भी मना है।लेकिन मीडियाकर्मियों की इस पर नज़र पड़ी जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आपको COVID 19 के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है औऱ न हीं लॉकडाउन के बारे में कोई जानकारी है। बारातियों का काफिला अपने समूह के गाड़ियों को बैक कर ग्रामीण एरिया होते छातापुर के लिए निकला हैं।
