बीकानेर। शिव सेना व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष संजय बोथरा ने बताया कि लोकडाउन के बाद से लगातार बीकानेर में जरुरतमंदों को सुबह व शाम करीब चार हजार लोगों को भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। प्रदेशाध्यक्ष बोथरा ने बताया कि बीकानेर में दो संक्रमण पॉजिटिव पाए जाने से खतरा बढ़ गया है, लेकिन टीम के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ व सुरक्षा के साथ भोजन वितरित कर रहे हैं।
मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग भोजन लेने व देने वाले दोनों कर रहे हैं, ताकि संक्रमण न हो। शिवसेना जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने बताया कि कोटड़ी गांव, सुजानदेसर, उदयरामसर, किसमीदेसर, कुम्हारों का मोहल्ला, भीनासर आदि क्षेत्रों के पिछड़े इलाकों में जरुरतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा है। चौधरी ने बताया कि भोजन वितरण के दौरान महेंद्र बैद, इन्द्रचंद बैद, महूल सिंह टाक, अरिहंत नाहटा, भवानी सिंह, करणी सिंह, मोहित, लोकेश पारख, रामदेव पारीक, रामरतन माकड आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।