

– अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने उनके बैंक खाते डीफ्रीज करने और जब्त किये गए गैजेट्स को वापस करने की दी अनुमति
– सुधांशु कुमार सतीश
मुम्बई । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई की विशेष एनडीपी कोर्ट ने बुधवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के बैंक खाते को डीफ्रीज करने और पिछले साल जब्त किए गए गैजेट्स को जारी करने की अनुमति दी है। अदालत ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच के दौरान जब्त किए गए उनके लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स को वापस करने का आदेश दिया।
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या प्रकरण में सीबीआई ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट्स से डिलीट किए जा चुके डेटा को वापस पाने के लिए औपचारिक तौर पर अमेरिका से मदद की मांग की है। सीबीआई अब इस मामले में आगे जांच करना चाहती है कि आखिर 14 जून 2020 को उनकी मौत वाले दिन हुआ क्या था ? एजेंसी ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
सीबीआई ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट्स से डिलीट किए जा चुके डेटा को वापस पाने के लिए अमेरिका से मदद की मांग की है। भारत और अमेरिका के बीच एमएलएटी है जिसके तहत दोनों पक्ष घरेलू मामलों की जांच में जानकारी मांग सकते हैं।


बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। सीबीआई इस मामले की जांच में और गहराई तक जाने की तैयारी कर रहा है। तभी तो सीबीआई ने अब जांच के लिए अमेरिका की मदद मांगी है। 14 जून 2020, ये वो दिन था जब सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी थी। तब से अब तक मौत की वजहों का पता लगाने का सिलसिला जारी है।
सारी कोशिशें करने के बाद अब सीबीआई ने अमेरिका से मदद मांगी है। दरअसल, अमेरिका से सीबीआई ने सुशांत सिंह के ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट हुए डेटा को फिर से हासिल करने के संबंध में मदद मांगी है। जांच एजेंसी ने कहा कि डेटा को हासिल करके इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि सुसाइड की क्या वजह रही होगी
