“सेन्ट सॉल्जर पब्लिक स्कूल में ग्रेट एलुमनाई मीट -2023 का आयोजन “

जयपुर,सेन्ट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी – स्कीम जयपुर में ग्रेट एलुमनाई मीट – 2023 का 1998 के विद्यार्थियों द्वारा आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 से अधिक गणमान्य सेवानिवृत प्राचार्या ,शिक्षकगण ,1998 बैच के सभी विद्यार्थी ,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष , माननीय सरदार अजय पाल सिंह , विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष , माननीय सरदार जसवीर सिंह एवं विद्यालय प्राचार्या सोनलशर्मा भी उपस्थित रही।
शिक्षा , प्रशासन, विज्ञान , उद्योग और अन्य क्षेत्रों में अपना नाम कमाने वाले पूर्व छात्रों की सराहना करते हुए माननीय सरदार अजय पाल सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ” पूर्व छात्रों ने राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार और अपनी संस्था का नाम गौरवान्वित किया जो हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है । “
1998 बैंच के सभी विद्यार्थियोंने अपने साथियों एवं शिक्षकों से मिलकर खुशी जाहिर की । उन्होंने अपने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया जिन्होंने उनके भविष्य को आकार देने में योगदान दिया था ।
1993 बैच के हरदीप सिंह ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को चार चाँद लगाएँ ।
एलुमनाई मीट को संबोधित करते हुए माननीय सरदार जसवीर सिंह ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि – ” पूर्व छात्र किसी भी संस्था के लिए उसके ब्रांड अम्बेसडरहोते हैं । “
अंत में विद्यालय प्राचार्यासोनल शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – ” पूर्व छात्र विद्यालय के वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत की भूमिका निभाकर संस्था की प्रगति और उसके वर्तमान छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं । “