-बकाया भुगतान समय पर नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी

बीकानेर।स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा राजस्थान की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष छगन सुथार की अध्यक्षता एवं प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू के सानिध्य में प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक की जानकारी देते संगठन के मीडिया प्रभारी शैलेश भादानी
ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत विभाग द्वारा जारी टाइमफ्रेम के अनुसार शिक्षा सत्र 2022- 23 व इससे पूर्व के सत्रों में गैर सरकारी विद्यालयों कि प्रत्येक कक्षा में 25% विद्यार्थियों को निशुल्क पढ़ाया गया लेकिन सरकार सत्र बीत जाने के बावजूद बार- बार सक्षम अधिकारियों से मांग करने के बावजूद भुगतान नहीं कर रही है। पिछले सभी सत्रों का बकाया भुगतान एवं शिक्षा सत्र 2022-23 की दोनों की किस्तों का एक साथ नहीं करने को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालकों में भयंकर रोष है। सरकार समय रहते 2022- 23 की दोनों किस्तों का एक साथ भुगतान करें। साथ ही बकाया सभी सत्रों का भुगतान करें।
आज की बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों एवं ब्लॉक अध्यक्षों ने निर्णय लिया है कि एक सप्ताह के अंदर भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाए अन्यथा प्राइवेट स्कूल संचालक मजबूरन सड़कों पर उतरेगा। आंदोलन करेगा इस संबंध में डायरेक्टर को ज्ञापन भेज दिया गया है। तथा इस आंदोलन को संपूर्ण प्रदेश स्तरीय बनाने के लिए चार जून रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक जयपुर के सोडाला स्थित जयपुर इंटरनेशनल स्कूल में बुलाई गई है। उस मीटिंग के बाद सोमवार को संगठन का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शिक्षा शासन सचिव से मिलकर भुगतान की मांग करेगा।
आज की बैठक में जिला कार्यकारिणी एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने सद्दाम हुसैन, बद्रीनारायण गर्ग, मनोज शर्मा, प्रभु राम गोदारा, पेमाराम ककराला, रणवीर सिंह तंवर, मालाराम खिलेरी, रामनिवास धायल, डीपी पालीवाल, अमानीराम फौजी आदि ने भाग लिया।