बेटमा -एमपी ।शा.माध्यमिक विद्यालय कराड़िया के शिक्षक मांगीलाल राठौर के सेवानिवृत्त होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीएल चौहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक पीढ़ी के संचालक सोहन लाल परमार ने की। विशेष अतिथि शिव शंकर मालवीय थे इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा श्री राठौर के सेवाकार्यो की प्रशंसा कर उन्हें शाल, श्रीफल व केसरिया दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री राठौर ने अपनी सेवानिवृत्ति पर ₹2100 की राशि सेवा भारती द्वारा संचालित बालिका अनुसूचित जनजाति छात्रावास की बालिकाओं को भोजन के लिए व 11 सो रुपए की राशि 24 अवतार मंदिर देपालपुर में प्रदान की इस अवसर पर सुधीर कुमार चौहान, श्रीमती आभा जैन, श्यामलाल राठौर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रेमनारायण पंचाल ने किया एवं आभार शिवलाल यादव ने माना ।