

कोटा,। जे सी आई कोटा के अध्यक्ष यश मालवीया ने बताया कि जेसीआई कोटा द्वारा सेवार्थ सप्ताह के तहत निरंतर कार्यक्रम किया जा रहे हैं।सप्ताह के पांचवे दिन आज बुधवार को निजी होटल में एक बिजनेस मीट का आयोजन किया गया,जिसमें जे सी आई कोटा के सदस्यों ने अपने अपने बिजनेस के बारे में एक दूसरे को बताया व प्रमोशन किया। बिजनेस मीट में सोलर,ऑटो मोबाइल,मोड्यूलर किचन,फर्नीचर,इलेक्ट्रॉनिक
आदि विभिन्न क्षेत्रों के बिजनेस से जुड़े सदस्यों ने भाग लिया।
सचिव प्रखर वर्मा ने बताया कि जैथरा वीक पूरे जोन पांच के सभी चैप्टर द्वारा मनाया जा रहा है । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष भरत डागा,अक्षय मालवीय कोऑर्डिनेटर,सुनील जायसवाल,जितेंद्र शर्मा,रोहित सिंह,यश सोनी,यशवंत जैन,अंशु बोहरा,सागर सुवालका आदि मौजूद रहे।