बीकानेर। पयार्वरण, वन एवं वन मंत्रालय भारत सरकार की नेशनल ग्रीन कोर ईको क्लब के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मंडल मुख्यालय एवं करुणा इंटरनेशनल संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से आयोजित किए गए बीट दी एयर पॉल्यूशन पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गंगाशहर स्थित राजकीय करनाणी बालिका माध्यमिक विद्यालय में किया गया।

gyan vidhi PG college

करुणा इंटरनेशनल संस्था के मंत्री गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि उपनिदेशक, कृषि एवं भू सर्वेक्षण हरिशचंद्र शर्मा ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।स्काउट के मंडल आयुक्त डॉ विजय शंकर आचार्य, करुणा इंटरनेशनल के बीकानेर केंद्र के निदेशक जतन दूगड़ ने भी विचार रखे व पर्यावरण संरक्षण की आज के समय में महती आवश्यकता पर जोर दिया। करुणा इंटरनेशनल के बीकानेर केंद्र के मंत्री गिरिराज खैरीवाल ने अतिथियों का परिचय दिया।

mannat

सी ओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजन की महता उजागर की। मंगलवार को दो वर्गों में आयोजित की गई “बीट दी एयर पॉल्यूशन” विषयक पोस्टर, स्लोगन व निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र व नकद राशि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर घनश्याम साध, उपाध्यक्ष राजेश रंगा, रमेश बालेचा व पवन पंचारिया,भवानीशंकर जोशी व सचिव प्रभुदयाल गहलोत,बृजमोहन पुरोहित,चंपालाल प्रजापत, बी डी हर्ष, योगेन्द्र पुरोहित इत्यादि सहित अनेक गणमान्य जन भी उपस्थित थे।

semuno institute bikaner