सुपौल/बिहार

सुपौल सदर बाजार स्थित संत जेवियर्स हाई स्कूल में स्कूल प्रबंधक के द्वारा छात्र को दंडित करने का अनोखा कारनामा देखने को मिला है । दरअसल वर्ग 3 के छात्र आयुष जायसवाल का स्कूल प्रबंधन ने उसके सर के आगे से बाल काटकर पनिशमेंट दिया। इस घटना से नाराज आयुष जायसवाल के अभिभावक सहित स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ ना केवल आक्रोश जताया बल्कि ऐसे प्रबंधन के खिलाफ जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग भी की है। यह मामला सदर बाजार के ब्रह्म स्थान चौक के समीप रिंग रोड के बगल में अवस्थित संत जेवियर्स हाई स्कूल से जुड़ा हुआ है।

जहां जिला जदयू के वेबसाइट प्रकोष्ठ के नेता अजय जयसवाल का 10 वर्षीय पुत्र आयुष जायसवाल जो पिछले 1 वर्ष से इस विद्यालय में अध्यनरत है। आज विद्यालय प्रबंधन आयुष की किसी गलती को लेकर पनिशमेंट के तौर पर आयुष के सर का आगे से बाल काट कर उन्हें पनिशमेंट दिया गया।जिस से डरे सहमे छात्र आयुष घर जाकर अपने अभिभावक से अपनी आपबीती सुनाई इस वाक्य से डरे छात्र आयुष अब विद्यालय जाने के नाम पर डर रहा है। जबकि विद्यालय प्रशासन अब इस घटना को लेकर पीड़ित आयुष के पिता से माफी मांग कर छोड़ देने की बात कर रहे हैं।

You missed