बीकानेर (कविता कंवर राठौड़ )।नालंदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की करूणा मय छात्रा लवलीना बजाज ने बचाई एक कबुतर के बच्चे की जान बचा कर पक्षियों के प्रति जागरूक करने का सन्देश दिया है। हुवा यू दोपहर को माध्यमिक कक्षा की परीक्षा समाप्त हो गई और सांयकाल के समय लवलीना अपनी छत पर खड़ी खड़ी पतंगों को निहार रही थी और सोच रहीं थीं कि पतंगों के मांझे से बहुत से पक्षियों की जान जा सकती है, तभी कुछ ही देर में एक कपोत का बच्चा मांझे से कटा हुआ घर की छत पर आ गिरा, लवलीना ने अपना फर्स्ट एड बॉक्स ला कर पहले की तरह ही कबुतर के बच्चे को उलझें मांझे से छुड़ाया और पुरी रात अच्छे से ध्यान रखा दोपहर बाद कबुतर के बच्चे की हालात स्थिर ना होने के कारण लवलीना उसे बाहर ना छोड़ पाई और उसे स्थानीय पशु चिकित्सालय छोड़ दिया जिससे की उसे दूसरे जानवरो से खतरा ना रहे। लवलीना आप सभी से अपील कर रही है कि अपने शौक के साथ साथ पक्षियों का भी ध्यान रखे। लवलीना बजाज बचपन से ही पशु पक्षियों की सेवा करती आ रही है इसी कारण इसका उत्साहवर्धन हेतु लवलीना बजाज को पशु पक्षियों की सेवा कार्य हेतु अंतराष्ट्रीय करूणा क्लब द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित भी किया गया है।

You missed