बीकानेर / सखा संगम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट स्व. तिलक जोशी की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को सखा संगम के तत्वावधान में जिला अस्पताल (सैटेलाइट) स्थित रेन बसेरे में रहने वाले महानुभावों और मजदूरों को कम्बल वितरण एवं भोजन करवाया गया ।

सखा संगम के चेयरमैन चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त प्रदीप गावंडे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी राजेश चूरा ने की एवं विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता नवीन पटपटिया थे। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि जरुरतमंद की सेवा हमारी संस्कृति का हिस्सा है और पुण्य आत्मा की याद में दिया गया दान भगवान की आराधना के समान है।
इस अवसर पर साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि तिलक जोशी राजनेता के साथ ही एक पत्रकार और एक्टीविस्ट भी थे, उन्होंने कहा कि तिलक जोशी युवाओं के मार्गदर्शक की तरह थें । इस अवसर पर बृजगोपाल जोशी, युवा शिक्षाविद् सुभाष जोशी सहित अनेक लोगों ने तिलक जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

You missed