– विश्व शांति की कामना से किया गया सुंदरकाण्ड पाठ
( सच्चिदानंद पारीक)
कोलकाता . पूज्यपाद ब्रह्मलीन निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री विश्वदेवानंद जी महाराज की निर्वाण तिथि के अवसर पर सोमवार को सत्संग भवन में पूजा वंदन एवं प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।ट्रस्टी पं. लक्ष्मीकान्त तिवारी की प्रेरणा से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में ट्रस्टी मुकेश शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

लॉकडॉउन की वजह से कार्यक्रम सार्वजनिक रुप से आयोजित न करके सिर्फ पारिवारिक सदस्यों के बीच ही आयोजित किया गया। उपस्थित पारवारिक सदस्यों ने महाराज श्री को श्रद्धांजलि दी।कोरोना से मुक्ति व विश्वकल्याण की भावना से बालव्यास भागवताचार्य श्री आकाश शर्मा ने एकल रुप से सुंदरकाण्ड़ का पाठ किया. सत्संग भवन में विद्यमान कथाकार स्वामी श्री सच्चिदानंद सरस्वती द्वारा महाराज श्री का पूजन वंदन एवं प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित हुआ.