कोटा – स्वायत्त शासन एवं नगरिय विकास शासन मंत्री शांति धारीवाल गुरूवार 26 सितम्बर को प्रातः 11ः45 बजे खंडगांवड़ी में माताजी का मंदिर, दोस्तपुरा में ऑफिसर क्लब सिविल लाइन्स के क्षेत्रों तथा सांय 6ः30 बजे बृजराज कॉलोनी बग्गीखाना एवं नेहरू कॉलोनी मॉण्टेसरी स्कूल के पास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वायत्त शासन मंत्री 27 सितम्बर को प्रातः 11.45 बजे खाईरोड, कालपुरा बस स्टेण्ड पुलिया के नीचे तथा सायं 6.30 बजे बापू बस्ती बीड के बालाजी, हनुमानगढी कुन्हाडी बड के पेड के पास प्रभावितों से मिलेंगे। इसी प्रकार 28 सितम्बर को प्रातः 11.45 बजे करबला सरकारी स्कूल, हरिजन बस्ती फतेहगढी, भारतेन्दु समिति भवन एवं भट्टजी का घाट के लिए सरकारी स्कूल पाटनपोल एवं सायं 6.30बजे संजय नगर, नेहरू नगर मुक्तिधाम व भदाना सरकारी स्कल भदाना मेें प्रभावितों से मिलेंगे।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वायत्त शासन मंत्री 29 सितम्बर रविवार को प्रातः 8 बजे अग्रवाल समाज संस्था कोटा जंक्शन में शोभायात्रा कार्यक्रम, पुरानी गणेश मन्दिर के पास सब्जीमंडी व्यापार संघ समिति के शपथ ग्रहण, दोपहर 1ः30 बजे सब्जी मण्डी चौराहे पर अग्रसेन पालकी यात्रा, सांय 6 बजे पुरोहित जी टापरी के सामने बोरखेड़ा कैनाल रोड़ पर कोटा शहर में फेज तृतीय सीवरेज लाइन कार्य का शुभारम्भ करेंगे। वे इसी दिन सांय 7ः30 बजे नयापुरा स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में शामिल होंगे।