मुंबई।टीवी शो ‘अनुपमा’ में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक ताजा तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें रुपाली गांगुली बिकिनी पहने पूल में नजर आ रही हैं। अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली अपने टीवी शो में काफी पारंपरिक अंदाज में नजर आती हैं और उनका ये लुक देखकर फैंस भी सरप्राइज नजर आए। फोटो में रुपाली अपने बेटे के साथ पूल में चिल करती दिख रही हैं।

फोटो में वह अपने लाडले बेटे के साथ पूल में रिलैक्स करती दिख रही हैं और बैकग्राउंड में बड़ी खूबसूरत ग्रीनरी और माउंटेन दिख रहे हैं। रुपाली गांगुली की इस फोटो को शेयर किए जाने के बाद महज घंटे भर में 1 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और कॉमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने उनके बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

मालूम हो कि इस तस्वीर को साझा करते हुए रुपाली गांगुली ने अपने बेटे को हैप्पी बर्थडे कहा है। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘ वर्क फ्रंट की बात करें तो रुपाली गांगुली का टीवी शो ‘अनुपमा’ टीआरपी के मामले में धमाल कर रहा है। आए दिन ये शो नए कीर्तिमान रचता चला जा रहा है।

You missed