बीकानेर – ओम एक्सप्रेस। जिले के फार्मासिस्ट व केमिस्ट अग्रणी पंक्ति के योद्धाओं की तरह कोरोना के विरुद्ध डटे हुए हैं और आगे भी कोविड प्रोटोकॉल के साथ इस लड़ाई को जारी रखेंगे। सभी ने एकजुटता दिखाते हुए इस बाबत सामुहिक शपथ भी ग्रहण की। जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा चलाए गए ‘हारेगा कोरोना जीतेगा बीकानेर’ अभियान की संवाद श्रृंखला में सोमवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरीश चन्द्र माथुर राजकीय लोक प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर के अतिरिक्त निदेशक श्रीगोपाल ने चिकित्सक और मरीज के बीच सेतु बने फार्मासिस्टों के कार्य को सलाम किया और पूर्ण सावधानी रखने के लिए सतर्क किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटनेजा ने दवा वितरण व संधारण के समय अपनाए जाने वाले स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर की जानकारी दी। उन्होंने ‘नो मास्क-नो एंट्री’ को सभी दवा काउंटर्स पर शत प्रतिशत लागू करने के निर्देश दिए यानिकी स्वयं तो मास्क लगाएं ही तथा जो मरीज या ग्राहक बिना मास्क दवा मांगे तो उसे भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड काल में फार्मासिस्टों ने बड़ा योगदान देकर संवर्ग की पहचान बनाई है।

