– जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश, कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए करेंगे जागरुक
बीकानेर, 19 नवंबर। ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तीसरे चरण के तहत 20 से 30 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना का संदेश दिया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि तीसरे चरण की शुरूआत शुक्रवार से होगी। पहले दिन कोरोना जागरुकता से संबंधित कार्टून का लोकार्पण दोपहर 12ः30 बजे कलक्टेªट सभागार में किया जाएगा। इसी क्रम में 23 नवंबर को नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम जस्सूसर गेट, कोटगेट, नत्थूसर गेट, केईएम रोड, गंगाशहर तथा जयनारायण व्यास काॅलोनी क्षेत्र में होंगे।
श्री मेहता ने बताया कि 24 नवंबर को स्वच्छता कर्मियों की जागरुकता यात्रा निकाली जाएगी। इसकी शुरूआत प्रातः 11ः15 बजे रविन्द्र रंगमंच से होगी। यह यात्रा यहां से रवाना होकर पब्लिक पार्क, केईएम रोड, मुख्य डाकघर, जूनागढ़ के पीछे से होते हुए नगर निगम पहुंचेगी। इसी श्रृंखला में 25 नवंबर को प्रातः 11 बजे एनएसएस की जागरुकता परेड होगी। इसमें डूंगर काॅलेज और एमएस काॅलेज की एनएसएस इकाई भागीदारी निभाएगी। कलक्टेªट परिसर से रवाना होकर यह परेड तुलसी सर्किल, अम्बेडकर सर्किल होते हुए रतन बिहारी पार्क पहुंचेगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि 26 नवंबर को सायं 5ः30 बजे कैंडल मार्च निकाली जाएगी। यह रतन बिहारी पार्क से शुरू होकर फोर्ट स्कूल मैदान पहुंचेगी। इसी प्रकार 27 नवंबर को एनसीसी की जागरुकता परेड होगी। इसमें 1 राज बटालियन एवं 7 राज बटालियन के अलावा राजकीय डूंगर एवं एमएस काॅलेज के कैडेट भागीदारी निभाएंगे। यह परेड पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय से प्रातः 11ः15 बजे प्रारम्भ होगी और राजकीय डूंगर काॅलेज पहुंचेगी।
श्री मेहता ने बताया कि तीसरे चरण के अंत में 28 से 30 नवंबर तक वृहद् जनसंपर्क एवं मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके तहत नगरीय क्षेत्र के 16 सैक्टर प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए आमजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही मास्क वितरित भी किए जाएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी अभियान के नोडल अधिकारी होंगे। साक्षरता के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी को समन्वयक तथा सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य को सह समन्वयक नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर ने इसकी पूर्व तैयारियों की समीक्षा की तथा कहा कि अभियान के तीसरे चरण में जागरुकता की सघन गतिविधियां चलाई जाएंगी। इसमें अधिक से अधिक लोगों तक कोरोना एडवाइजरी की पालना का संदेश पहुंचाने के प्रयास होंगे। श्री मेहता ने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। सभी अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय रखते हुए कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जाए। उन्होंने सभी कार्यक्रमों के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना।
प्रतिदिन होगी ‘प्रतिज्ञा’, कार्यक्रम निर्धारित
जिला कलक्टर ने बताया कि जागरुकता अभियान के तहत 20 से 30 नवंबर तक कोरोना एडवाइजरी की पालना की प्रतिज्ञा आयोजित होगी। इसका कार्यक्रम निर्धारित करते हुए प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ‘प्रतिज्ञा’ प्रतिदिन प्रातः 10ः15 बजे होगी। संबंधित प्रभारी द्वारा उसी दिन प्रातः 11 बजे तक प्रशासन को इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करवानी होगी।
—–