बीकानेर, 22 मार्च। हिमतासर में रविवार को हुई दुर्घटना में पांच मृतक बच्चों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम घोजक एवं उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने हिमतासर पहुंचकर भीयाराम जाट को चार लाख रुपये की सहायता राशि का चैक सौंपा तथा उनके परिजनों को ढाढस बंधाया। वहीं, नोखा की उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा और तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा ने ढिंगसरी में मृतक बच्चे के परिजनों को एक लाख रुपये का चैक सौंपा।

उल्लेखनीय है कि रविवार को हिमतासर में एक घर में ड्रम का ढक्कन बन्द हो जाने के कारण हुई दुर्घटना में चार सगे भाई-बहिन 4 वर्षीय देवाराम, 7 वर्षीय रविना, 5 वर्षीय राधा तथा 3 वर्ष टींकू उर्फ सुमन तथा ढींगसरी निवासी 8 वर्षीय माली पुत्री मघाराम जाट की मृत्यु हो गई थी। जिला कलक्टर ने सोमवार को ही यह सहायता राशि स्वीकृत की और यह चेक परिजनों को तत्काल सौंपने के निर्देश दिए।
—-