

– प्रतिदिन -राकेश दुबे
कुरते के भीतर से अपने भुजदंड बताने की चेष्टा करते मामा भावातिरेक में है,और प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री उनका मजाक बना रहे हैं ।सही मायने में मध्यप्रदेश के चीर हरण के ये महारथी ही जिम्मेदार हैं।लगभग सभी के राज्य में नर्मदा जी के सीने को पोक्लैंड मशीन ने छलनी किया है ।आज शिवराज जी जिस नौकरशाही के खिलाफ अपने भुजदंड चमका रहे है,वे कब कैसे और किन रास्तों से मलाईदार पदों पर पहुंचे किसी से छिपा नहीं है । हमाम में सब ,,,,,,! किसी के कुर्ते पर पीछे से दाग लगे हैं तो किसी की अलगनी पर सूखती चुनरी दागों से युक्त है ।
भुजदंड चमकाने और दूसरे के दाग दिखने की जगह इन महारथियों को विचार करना चाहिए मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय अन्य राज्यों की तुलना में कम क्यों है ? क्यों प्रदेश में कुपोषण ज्यादा है ? क्यों शिशु मृत्यु दर के आंकड़े डराते हैं ? क्यों प्राथमिक शिक्षा के आंकड़े हमारी हंसी उड़ाते हैं ?कारण सिर्फ साफ़ है जनादेश को किसी न किसी भांति अपने पक्ष में मोड़ कर प्रदेश के संसाधनों वैधानिक- अवैधानिक दोहन। इस पर तुर्रा हम सेवा कर रहे हैं । पाला बदलने की कीमत वसूलने और और देने वाले चेहरे भी साफ़ हो गये हैं।


कोई इस सवाल का उत्तर देगा कि क्या जन सेवा सिर्फ सत्तारूढ़ पार्टी में ही रहकर की जा सकती है ।जनसेवा करने के नाम पर कुर्सी हथियाने और सरकार बनाने बिगाड़ने तक कोई परहेज नहीं है २८ उपचुनाव उस पर खर्च करोड़ों रूपये, चुनाव जीतने के पहले मंत्री पद के आश्वासन, मंत्री बनने से पहले विशेष विभाग के लिए सौदेबाजी साफ दिखाई देता है। इसे जन सेवा के पीछे छिपाकर उस भावना को कलंकित न करें जिसमें प्रदेश लोग तीसरे विल्कप के अभाव में आपको चुनने को मजबूर है ।


आप सब मिलकर जो खेल खेल रहे हैं वो अन्याय नहीं पाप है और उसकी सजा प्रदेश की भोली जनता भुगत रही है। विधानसभा सत्र के नाम पर नूराकुश्ती फिर होने जा रही है ।सब कुछ ध्वनिमत से हो जायेगा ।नक्कारखाने में तूती की आवाज़ फिर छिप जाएगी ।आप दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाकर अपनी खदानों की चिंता में लग जायेंगे, बच्चे कुपोषण से मरते रहेंगे विकास की योजनाये कागज पर चलती रहेगी।
इस हुंकार, चमकार,भयादोहन, और सरकार बनाने बिगाड़ने के खेल से निकलिए प्रदेश के समग्र विकास शिक्षा, स्वास्थ्य, उसकी सकल घरेलू आय में वृद्धि पर चिन्तन मनन के लिए समय निकालिए । माफ़ कीजिये ! आप सबको जनता ने जिस काम के लिए चुना है आप वो नहीं कुछ और कर रहे हैं ।
