बीकानेर, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अमित पुरोहित द्वारा तैयार की गई ‘हेल्दी तिरंगा थाली’ का लोकार्पण जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष, दीपक शर्मा एवं मालकोश आचार्य द्वारा रविन्द्र रंगमंच पर किया गया । डॉ. अमित पुरोहित ने बताया पौष्टिक आहार युक्त इस थाली मे फल, सब्जिया एवं अनाज का समावेश कर तीन रंगों मे सजाया गया है जिसका उद्देश्य पहला सुख निरोगी काया को सार्थक करते हुए समाज मे स्वास्थ्य जनचेतना करना है ।

जिला कलक्टर कुमारपाल ने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा की हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में इस थाली में मौजूद पोष्टिक खाद्य उत्पादों का उपयोग करना चाहिए तब ही निरोगी राजस्थान का सपना साकार होगा। योग गुरु दीपक शर्मा ने कहा की शरीर एवं स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है और इसकी हमें रक्षा करनी होगी। इस मौके सब ने दैनिक जीवन मे ऐसे खाद्य पदार्थों को अपने भोजन मे शामिल करने का संकल्प लिया ।
—–

You missed