– बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव 20 हजार पार आये 510 पॉजिटिव घोषणा 251
बीकानेर 29अक्टूबर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आरहे हैं. बुधवार को रेकार्ड बनाते हुए 650 कोरोना पॉजिटिव आये थे जबकि सीएमएचओ ने 280 की ही घोषणा की थी। इसी तरह मंगलवार को भी एक रेकार्ड बनाते हुए 634 पॉजिटिव आने से कुल आंकड़ा 19236 पहुँच गया था। जबकि सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने मात्र 121 पॉजिटिव आने की घोषणा की थी।