FM Nirmala Sitharaman

OmExpress News / New Delhi / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कल 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया। बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारियां साझा की। वित्त मंत्री ने कहा कि, सरकार ने 31 मार्च 2021 तक टीडीएस और टीजीएस की दरों में 25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। TDS TCS Rates Cut by 25 Percent

Basic English School Bikaner

 

25 फीसदी घटाया जाएगा टीडीएस और टीसीएस’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि, कल से अगले साल तक टीडीएस और टीजीएस के लिए 25 प्रतिशत भुगतान में छूट दी जा रही है। जो कि अगले साल 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगी। इससे 50 हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा इनकम टैक्स में ट्रस्ट, एलएलपी को सभी पेंडिंग फंड तत्काल रूप से दिए जाएंगे। वहीं सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम डेट को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।

पीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन अगले तीन महीनों के लिए घटाया गया

इसके अलावा वित्त मंत्री ने बताया कि,15 हजार रुपये से कम सैलरी वालों को सरकारी सहायता मिलेगी। सैलरी का 24 फीसदी सरकार पीएफ में जमा करेगी। इसके लिए सरकार की ओर से 2,500 करोड़ की मदद दी जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा पीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन अगले तीन महीनों के लिए घटाया जा रहा है। यह कदम नियोक्ताओं के लिए उठाया गया है। पीएसयू को 12 फीसदी ही देना होगा। पीएसयू पीएफ का 12 फीसदी ही देंगे लेकिन कर्मचारियों को 10 फीसदी पीएफ देना होगा।

Mannat Garden & Swimming Pool Bikaner

टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को बड़ी राहत दी है। आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दिया गया है। हर साल बिते वित्त वर्ष के लिए आयकर रिटर्न 31 जुलाई 2020 रिटर्न तक भरा जाता था।