

बीकानेर, ।राजस्थान के एडवोकेट कमल सिंह गोहिल द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से कोविड 19 की इन विषम परिस्थितियों में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों एक उनके अधीनस्थ सार्वजनिक उपक्रमों एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं उनके उपक्रमों में कार्यरत अनेकों कर्मचारियों और अधिकारियों की अकाल मृत्यु होने पर उनके परिवार के किसी एक सदस्य को उसकी योग्यतानुसार “विशेष अनुकम्पा नियुक्ति” करने के आदेश जारी करने की मांग ट्वीटर के माध्यम से की गई।


आज के विषम समय में मध्यवर्गीय परिवार जो सरकारी सेवा में है, वह बड़े कठिन दौर से गुजर रहा है।


जिस परिवार के मुखिया की इस कोविड में अकाल मृत्यु हो गई है, उसका परिवार उसके जाने के बाद उसके द्वारा प्रतिमाह अदा की जाने वाले मकान ऋण की क़िस्त, व्हीकल ऋण की क़िस्त ओर अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिये गए ऋण की क़िस्त कैसे चुका पायेगा ?
इसलिये जनहित में केंद्र और राज्य सरकार ये निर्णय कर अपने कार्मिकों के परिवार को संबल प्रदान करें।
