– संत दुलाराम परिवार के श्री भंवर नरसी पूनम कुलरिया ने 21 लाख रूपये का सहयोग
नोखा।श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के सानिध्य में अखंड गौ ज्योति और संतों के साथ 21 अक्टूबर को नोखा के सिलवा गांव पहुची राजस्थान गो सेवा समिति द्वारा आयोजित वेदलक्षण गौ संदेश यात्रा के अंतर्गत मूलवास सिलवा हुआ आगमन पर गोलोक वासी संत दुलाराम जी कुलरिया के यंहा पधारकर महाराज श्री ने गौ पूजन किया तथा आशीर्वचन स्वरूप गौ सेवा हेतु प्रेरणा व आव्हान किया इस अवसर पर कुलरिया परिवार ने गौ सेवा हेतु श्री मान भंवर नरसी व पुनम कुलरिया की और से 21 लाख रुपए का गौ धाम पथमेड़ा के नाम गौ सेवा हेतु चेक पूज्य संतो को भेंट किए।