अजमेर।21 अगस्त को केन्द्रीय वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव अजयमेरू प्रैस क्लब में आए । उन्होंने दो घंटे क्लब के सदस्यों के साथ बिताए । इस दौरान उन्हें अजयमेरू प्रैस क्लब की मानद सदस्यता भी प्रदान की गई । सदस्यता क्लब के अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल और महासचिव राजेन्द्र गुंजल ने प्रदान की । दो घंटे उन्होंने सभी साथियों के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा किया ।
गौर तलब है कि श्री यादव की शिक्षा अजमेर में ही हुई । वह अजमेर में ही पले -बढ़े हैं । इसलिए पुराने दोस्तों की संख्या भारी तादाद में है । आज क्लब में उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया । इसी दौरान उन्होंने क्लब परिसर में ‘ पारिजात ‘ का पौधरोपण भी किया । कार्यक्रम में उन्होंने साहित्यकार डॉ.अनन्त भटनागर की पुस्तक ” साहित्य और पत्रकारिता के सम्बंध : अतीत और वर्तमान ” का विमोचन भी किया । मानद सदस्यता प्रदान करने के बाद क्लब के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत ने शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया ।

