बीकानेर, । महारानी सुदर्शना महाविद्यालय की 75वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को महाविद्यालय में प्रातः 9 बजे महाविद्यालय की सुदर्शन पत्रिका का विमोचन, अंग्रेजी लैंग्वेज लैब व 20 के.वी. सोलर ग्रिड प्लान्ट का शिलान्यास तथा महाविद्यालय के पूर्व शिक्षाविदों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला तथा विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी होंगे। कार्यक्रम में कुलपति महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय प्रो. वी.के. सिंह, संयुक्त निदेशक, कॉलेज शिक्षा डॉ राकेश हर्ष मौजूद रहेंगे।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य में इस सत्र में 03 नवीन विषय भूगोल, उर्दू व चित्रकला स्नातक स्तर पर शुरू करने के लिए महाविद्यालय परिवार द्वारा ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया जायेगा। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए शिक्षाविदों एवं महाविद्यालय में सेवा देकर अन्यंत्र पदोन्नत होने वाले शिक्षकों की सेवाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की जायेगी।
—–