बीकानेर 20 अक्टुबर। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ ने जयपुर में शिक्षकों के साथ हुए दुर्व्यवहार की निन्दा की है। रूक्टा महामंत्री डाॅ. विजय कुमार ऐरी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र के माध्यम से राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में शिक्षकों के साथ हुई मारपीट एवं गाली गलौच की घटना की जांच एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गयी है। डाॅ. ऐरी ने शिक्षक हितों के पैरोकार डाॅ. विनोद शर्मा एवं डाॅ. जयन्त सिंह के नियम विरूद्ध किये गये निलम्बन भी वापिस लेने की मांग की है।
डाॅ. ऐरी ने बताया कि विश्वविद्यालय में अपनी प्रोबेशन अवधि पूर्ण करने के पश्चात अपने स्थिरीकरण की शांतिपूर्ण तरीके से मांग कर रहे शिक्षकों पर रजिस्ट्रार महोदय द्वारा धक्का मुक्की एवं गाली गलौच की गयी जो कि निन्दनीय है। उन्होनें मांग की यूजीसी नियमानुसार प्रोबेशन अवधि एक वर्ष की जाकर सभी शिक्षकों का स्थिरीकरण किया जावे तथा घटना की जांच कर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।