नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के छात्र अब अपने असाइनमेंट को ईमेल के जरिए ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने सोमवार को कहा कि छात्र अपने हस्तलिखित असाइनमेंट की स्कैन की गई प्रतियां ईमेल के जरिए ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। यह व्यवस्था कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन को देखते हुई की गई है।
कोरोना वायरस की वजह से देशभर के शैक्षणिक संस्थान बंद हैं और पढ़ाई बाधित है। ऐसे में इग्नू ने छात्रों के लिए जून 2020 टर्म एंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट ऑनलाइन जमा करने की व्यवस्था की गई है ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। विद्यार्थी अब अपने असाइनमेंट की स्कैन प्रतियों को ऑनलाइन भी जमा कर सकेंगे।
इग्नू के सभी क्षेत्रीय केंद्र विद्यार्थियों के हस्तलिखित असाइनमेंट की स्कैन प्रतियों को स्वीकार करेंगे। इसके लिए बाकायदा इग्नू ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें छात्रों को ऑनलाइन असाइनमेंट जमा करने के लिए ईमेल आईडी भी दी है। इससे पहले पिछले महीने इग्नू ने असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख भी बढ़ाई थी।