– पंजाबियो का महाकुंभ

बीकानेर।राष्ट्रीय पंजाबी महासभा बीकानेर ईकाई भी हर साल की तरह इस वर्ष भी वैसाखी पर्व रविवार को रविन्द्र रंगमंच पर विशाल स्तर पर मनायेगी। संस्था अध्यक्ष गोविंद ग्रोवर के अनुसार वैसाखी पर्व पर भंगडा,गिद्वा , और अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पंजाबी संस्कृति को साकार करेंगे ।संरक्षक सतीशकुमारखत्री के अनुसार समाज के 75 वर्ष से अधिक उर्म के वृद्धजनो का सम्मान का सम्मान भी किया जाएगा । प्रदेश सचिव प्रेमप्रकाशखत्री के अनुसार सुरतगढ की पंजाबी बेटी पुजा भारती छाबडा का विशिष्ट सम्मान किया जाएगा वरिष्ठ संरक्षक जयकृष्ण गोम्बर ने बताया कि कार्यक्रम के अंत समाज के सभी लोग सांझाचुल्हा प्रोग्राम के तहत सामुहिक रुपसे लंगर प्रसाद ग्रहण करेंगे ।सांस्कृतिक प्रोग्राम राकेश आहुजा के निर्देशन में और प्रोग्राम की व्यवस्था की देखरेख अनिलपाहुजा, नरेन्द्र कुमार और जगदीश मदान करेंगे। निमंत्रण कार्ड वितरण का काम गुरदयाल डांग और रामकिशन, राजपाल, विशाल घई एवं ललित लूना कर रहे है प्रदेश संयोजक अरविंद मिढ्ढा के अनुसार इस वैसाखी कार्यक्रम के अतिथि मंत्री ऊर्जा मन्त्री भंवरसिंहभाटी और गोविंद राम मेघवाल होंगे। ओमप्रकाश झांब ने बताया कि बीकानेर पुर्व की एम एल ए सुश्री सिद्बीकुमारी एवं बीकानेर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती सुशीला कंवर का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम मेंबीकानेर के अलावा बाहर से आये अनेक पंजाबी भाई भी शिरकतः करेंगे। इस दिन रवींद्र रंगमंच मिनी पंजाब का रूप ले लेगा और पंजाबी संस्कृति से बीकानेर सराबोर रहेगा।