बीकानेर। अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा पुष्करराज के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रमेश भाई डाभी ने बीकानेर जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष पद पर रामचन्द्र टाक को नियुक्त किया है। राम च्रन्द्र टाक के जिलाध्यक्ष बनने का समाचार मिलते ही समाज बंधुओं में खुशी की लहर दौड़ गयी व समाज बंधुओं ने फोन व सोसल मिडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर दीपक सिंह दहिया, राजकुमार कच्छावा , किशन सौलंकी, लक्ष्मण सौलंकी, नारायण तंवर, दुष्यंत तंवर, रणजीत दैया, राम सौलंकी, राकेश दैया, आनन्द दैया, राजकुमार सौलंकी, अशोक कुमार टाक आदि समाज बंधुओं ने मालाए पहना कर उनका सम्मान किया व बधाई दी।