प्रशांत कुमार त्रिवेणीगंज(सुपौल)-
अखिल भारतवर्षिय यादव महासभा के द्वारा स्थानीय हिन्द सरस्वती पुस्तकालय में अखिल भारतवर्षिय यादव महासभा के बैनर तले यादव समाज के युवाओं एवं प्रबुद्धजनों की बैठक डॉ इन्र्दभूषण की अध्यक्षता में की गई.इस बैठक में मुख्य रूप से जीन कारणों से यादव समाज पिछड़ा हुआ है उस पर विचार विर्मश हुआ.डॉ इन्र्दभूषण ने कहा कि यादव समाज के पिछड़ेपन का मुख्य कारण आपसी विद्वेश, जमीन संबंधी विवाद,मृत्यु भोज और दहैज है.डॉ.ने अहिर रेजिमेन्ट बनाने पर जोर दिया साथ ही सरकार द्वारा मांग पूरा नहीं करने पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा,
प्रखंड राजद अध्यक्ष बसंत यादव ने यादव समाज की बैठक प्रत्येक पंचायत में बुलाने पर जोर दिया. हिन्दुस्तान कि वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज रौशन जी ने यादव समाज के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डाला ई.प्रवेश प्रवीन ने यादवों में शिक्षा और व्यवसाय बढ़ाने पर बल दिया.संतोष सियोटा ने यादवों की भागीदारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया साथ ही न्यायपालिका में बढ़ाने पर जोर दिया.इस बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से रामाकांत यादव, पप्पू यादव, अखिलेश यादव,अभिषेक आनंद,संजीव यादव,भाई नितीश यादव,राहुल सिंह यादव,मिथुन कुमार यादव,विक्की यादव,सुभाष सिंह यादव,मुकेश यादव ने अहम योगदान दिया.